भोपाल। मप्र के 2 जिलों जबलपुर एवं बैतूल में स्वाइन फ्लू सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है। दुखद तो यह है कि जहां केरल के डॉक्टर स्वाइन फ्लू के हर पीड़ित को वापस स्वस्थ कर देने में सफल हो रहे हैं, मप्र के डॉक्टर पूरी तरह से फेलियर साबित हो रहे हैं। हालात यह है कि मर्ज बढ़ जाने के बाद मरीज को दूसरे प्रदेश में रिफर किया जाता है, तब दूसरे कुशल डॉक्टर भी इलाज नहीं कर पाते।
स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव गौरी सिंह ने माना है कि इन दो शहरों में स्वाइन फ्लू के काफी मरीज सामने आए है। प्रदेश में अब तक स्वाइन फ्लू से 35 मरीजों की मौत हो चुकी है।