सावधान! शुरू होने वाली है पेट्रोल की किल्लत

भोपाल। ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल में सोमवार से पेट्रोल-डीजल ट्रक संचालक भी शामिल होने जा रहे हैं। इसके चलते तेल की सप्लाई बंद हो जाएगी और किल्लत शुरू। हड़ताल टोल फ्री इंडिया के लिए हो रही है और इस विषय पर हड़ताल को व्यापक समर्थन भी मिल रहा है।

लेकिन पेट्रोल/डीजल एवं रसोई गैस की सप्लाई बंद हो जाने के कारण आम जनता को भारी किल्लत का सामना करना पड़ेगा। पेट्रोल पंप संचालकों ने यदि टेंक फुल भी कर लिए तब भी एक सप्ताह से ज्यादा का स्टॉक किसी के पास नहीं हो सकता। इस हड़ताल के कारण कारोबारियों को 1500 करोड़ प्रतिदिन जबकि सरकार को 10000 करोड़ रुपए प्रतिदिन का नुक्सान हो रहा है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !