मप्र में 1.5 लाख किसानों के सिर वसूली की तलवार

भोपाल। किसानों के मामले में शिवराज कहते कुछ हैं, सरकार करती कुछ और है। मौसम की मार से बर्बाद हो चुके किसानों से 5000 करोड़ की वसूली की जाएगी। बैंकों ने कर्ज वसूली के नोटिस जारी कर दिए हैं जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के हर दर्द में साथ निभाने की कसमें खा रखीं हैं। 

मध्य प्रदेश का किसान लगातार तीन सालों से मौसम की मार झेल रहा है। हर सीजन में एक उम्मीद के साथ बीज डालता है और जब फसलें आतीं हैं तो बर्बादी पर आंसू बहाता है। कर्ज के बोझ से लगभग हर किसान बुरी तरह दबा हुआ है। ऐसे में वसूली के नोटिस। खबर मिली है कि मप्र के डेढ़ लाख किसानों को वसूली के नोटिस जारी किए गए हैं। बैंकों ने अब तक 11500 ट्रैक्टर किसानों के यहां से सीज कर लिए हैं। 

  • कहां क्या हाल
  • होशंगाबाद और हरदा जिले में 22 हजार किसानों को नोटिस, 250 करोड़ बकाया। 
  • गुना और अशोकनगर में 62 हजार किसानों को नोटिस दिए गए हैं। 290 करोड़ बकाया। 
  • श्योपुर में 26 हजार किसानों को नोटिस। 100 करोड़ बकाया। 
  • पन्ना में 3500 किसानों को नोटिस जारी किए जा रहे है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!