PNB ब्रांच मैनेजर खुलेआम रिश्वत मांगता है

अशोकनगर। कलेक्टर को दिए गए एक ज्ञापन में ग्रामीणों ने पंजाब नेशनल बैंक की तूमैन ब्रांच के मैनेजर पर खुलेआम रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। उन्होंने रिश्वत की रेटलिस्ट भी बताई। आरोप है कि इस ब्रांच में मुख्यमंत्री आवास योजना के लिए 10 हजार रुपए एवं किसान क्रेडिट कार्ड के लिए 10 प्रतिशत रिश्वत लगती है, नहीं तो प्रकरण मंजूर नहीं किया जाता। पढ़िए यह ज्ञापन :

प्रति,
श्रीमान कलेक्टर महोदय,
जिला अशोकनगर

विषय:- न्याय दिलाने एंव भ्रष्ट बैंक मैनेजर शाखा पंजाब नेशनल बैंक तूमैंन जिला अशोकनगर को हटाने बावत्।

महोदय,
विनम्र निवेदन है कि हम सव ग्राम शहबाजपुर एंव जुगया के निवासी हैं। हम सब लोगों ने वर्ष 2012-13 में एंव 2014-15 में मुख्यमंत्री आवास के लिए आवेदन बैंक में दिये लेकिन पिछले साल हम सब से बोल दिया गया कि अगली बार कर देंगे। इस बार भी हमारे आवेदन स्वीकृत नहीं किये गये। महोदय लेकिन हम सभी लोगों को बैंक में ही पता चला कि 10000/- अंकन दस हजार रूपये प्रति प्रकरण के लगेंगे, प्रकरण मजूर हो जावेगा लेकिन हम 10000/- रूपए मुख्यमंत्री आवास में से कहां से देंगे एंव ऐसी ही किसान क्रेडिट कार्ड में ही स्थिति है। हमारे पास पास के सभी गावों में पता करवा लीजिये कि पंजाब नेशनल बैंक तूमैन में किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना है तो 10 प्रतिशत लगेगा।

महोदय, बैंक दलालों के हिसाब से ही काम होते हैं महोदय बैंक में ग्राहक कम व दलाल अधिक रहते हैं। महोदय से निवेदन है कि बैंक में सीसीटीवी केमरे लगाने एंव इस भ्रष्ट बैंक मैनेजर को हटवाने एंव हमे न्याय दिलाने की कृपा करें।

दिनांक 22.09.2015
आवेदकगण
बब्लू पुत्र श्री नारायण कुशवाह
कमलेष पुत्र श्री नारायण कुशवाह
भगवत पुत्र श्री रामसिंह कुशवाह
जसबंत पुत्र श्री तुलाराम बंजारा
अषोक पुत्र श्री नत्था हरिजन
कृपालसिंह पुत्र श्री उजागरसिंह सिख
राजाराम पुत्र श्री लल्लीराम कुशवाह
अभिषेक पुत्र श्री रघुवीरसिंह रघुवंशी
मो. 9893007347
नि.ग्राम शहबाजपुर ग्रा.पं. शहबाजपरु
मुख्यमंत्री आवास के आवेदक
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!