नई दिल्ली। पुलिस को गालियां तो हर रोज देते हैं आज एक नेक काम के लिए तालियां भी बजा दीजिए। दिल्ली पुलिस ने लेबर पेन से तड़प रही एक गर्भवती महिला की ना केवल मदद की बल्कि PCR वेन में सफल डिलेवरी भी कराई। अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद महिला ने दूसरी बच्ची को जन्म दिया। पुलिस हेडक्वार्टर ने पीसीआर में तैनात पुलिसवालों को इनाम देने का एलान किया है।
मामला पालम रेलवे स्टेशन का है। यहां शनिवार को लक्ष्मी बाई नाम की प्रेग्नेंट महिला लेबर पेन से कराह रही थी। इसी दौरान किसी ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दे दी। इसके बाद पीसीआर वैन पीवी जेब्रा-43 को मौके के लिए रवाना कर दिया गया। पीसीआर वैन में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर राजबीर, महिला कॉन्स्टेबल भगवती थे। पांच मिनट बाद मौके पर पहुंची पीसीआर वैन लक्ष्मीबाई को लेकर अस्पताल के लिए रवाना हो गई। पीसीआर वैन अस्पताल पहुंचती, इससे पहले महिला कॉन्स्टेबल को लगा कि लक्ष्मीबाई बच्चे को जन्म दे देगी। उन्होंने बच्चे को जन्म दिलाने में प्रेग्नेंट महिला की मदद की। लक्ष्मीबाई ने पीसीआर वैन में ही एक बच्ची को जन्म दिया। जिसके बाद मां-बेटी को पालम के दादा देव हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल पहुंचने के बाद लक्ष्मीबाई ने दूसरी बच्ची को जन्म दिया।
