अब हाईस्कूल प्राचार्य भी बन सकते हैं DPC

भोपाल। सर्व शिक्षा अभियान के तहत रिक्त जिला परियोजना समन्वयक के पद पर अब प्रतिनियुक्ति के लिए हाईस्कूल प्राचार्य भी आवेदन कर सकेंगे। राज्य शिक्षा केंद्र ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। पहले इस पद पर सिर्फ सहायक संचालक या वरिष्ठ हायर सेकंडरी प्राचार्य को ही मौका दिया जाता था।

लेकिन इस आदेश के बाद इस पद के लिए हाईस्कूल प्राचार्य भी आवेदन कर सकते हैं। ऐसे सभी अभ्यार्थी अधिकारी को इसके लिए 15 अक्टूबर तक आवेदन करना जरूरी है। इसके बाद ही निर्धारित मानकों को पूरा करने वाले अभ्यार्थियों को अलग से बुलाया जाएगा।

यहां है रिक्त स्थान
प्रदेश के 28 जिलों में जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) के 28 पद रिक्त हैं। इनमें से कई पदों पर वर्तमान में प्रभारी डीपीसी के रूप में अधिकारी कार्य कर रहे हैं।
आदेश के बाद मानकों को पूरा करने वाले अभ्यार्थियों को प्रदेश के इन 28 जिलों में से कही भी प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापना दी जा सकती है।

इतनी आयु होना जरूरी है
इस पद के लिए 52 वर्ष से अधिक की आयु न हो।

इनको है अब पात्रता
स्कूल शिक्षा विभाग के सहायक संचालक, हायर सेकंडरी स्कूल प्राचार्य और हाईस्कूल संवर्ग के अधिकारी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!