भाजपा प्रवक्ता ने बयां कर दी कड़वी सच्चाई, शिवराज और नंदूभैया परेशान

भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता बाबूसिंह रघुवंशी ने इंदौर में नगर इकाई के प्रशिक्षण वर्ग में एक ऐसी कड़वी सच्चाई सामने रख दी जिससे शिवराज सरकार तो कटघरे में आ ही गई, प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान भी संकट में फंस गए।

बाबूसिंह रघुवंशी ने कहा कि झाबुआ-खंडवा जिलों के अदरुनी गांवों में आज भी भुखमरी और कुपोषण की समस्या है। इसके चलते लोग महुआ के फल खाने को मजबूर हैं। कार्यक्रम में मौजूद आईडीए उपाध्यक्ष हरिनारायण यादव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बीच सत्र में खड़े होकर रघुवंशी की बातों पर ऐतराज जताया और बोले- अब ऐसा बिल्कुल नहीं है। प्रदेश में 10 सालों से शिवराज सरकार के कार्यकाल में लोगों को एक रुपए किलो गेहूं आसानी से मिल रहा है। इस पर रघुवंशी ने कहा कि ऐसी स्थितियां उन्होंने खुद देखी हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!