ग्वालियर। फेसबुक पर इश्क लड़ाने वाली रीवा की एक लड़की ने ग्वालियर के युवा व्यापारी की जिंदगी ही तबाह कर डाली। पहले से शादीशुदा लड़की ने खुद को कुंवारी बताया। जब राज खुला तो जेवर लेकर भाग गई और किडनेपिंग व रेप का केस दर्ज करवा दिया। समझौते के लिए 10 लाख रुपए मांगे। कोर्ट में लम्बी लड़ाई के अब रीवा की जालसाज लड़की के खिलाफ एफआईआर के आदेश हुए हैं।
गोला का मंदिर थाना क्षेत्र स्थित हनुमान नगर निवासी 27 वर्षीय अमरनाथ शर्मा कम्प्यूटर कोचिंग के संचालक हैं। वर्ष 2009 में दिल्ली में एक कार्यक्रम में उन्हें रूपा तिवारी निवासी रीवा नामक एक युवती मिली थी। दिल्ली में मुलाकात के बाद दोनों ने एक दूसरे को फेसबुक पर सर्च कर बातचीत शुरू कर दी। दोनों के बीच पहले अच्छी दोस्ती हुई फिर मोहब्बत। दोनों ने एक दूसरे को अविवाहित बताया। वर्ष 2010 में दोनों ने ग्वालियर के एक आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद कुछ दिन तक सब ठीक चलता रहा। वर्ष 2014 के शुरू में अमरनाथ को पता लगा कि रूपा तिवारी पहले से ही शादी शुदा है। उससे शादी करने से एक साल पहले ही रूपा ने पहली शादी की थी। वह उसे धोखा दे रही है। जब उसने इस संबंध में रूपा से बात की तो झगड़े शुरू हो गए।
3 लाख के जेवरात, नकदी लेकर गायब
दूसरी शादी का खुलासा होने के बाद 5 जुलाई 2014 को युवती 87 हजार रुपए नकद व जेवरात समेटकर गायब हो गई। अभी अमरनाथ कुछ समझ पाते उससे पहले ही उन्हें पता लगा कि रीवा जिले के एक थाने में 11 जुलाई 2014 को युवती ने अपने कथित पति पर अपहरण व दुष्कर्म का मामला दर्ज करा दिया। इस मामले में अमरनाथ व उसके परिजन को आरोपी बनाया गया है। फिलहाल वह जमानत पर बाहर है।
जमानत पर रिहा होने के बाद जब पीड़ित अमरनाथ ने अपने साथ धोखाधड़ी व पत्नी द्वारा जेवर लेकर भाग जाने की शिकायत की तो पुलिस ने उसकी नहीं सुनी। जिस पर उसने कोर्ट में मामले की शिकायत की। कोर्ट ने मामले को सही मानते हुए गोला का मंदिर थाना पुलिस को तत्काल धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। जिस पर सोमवार रात पुलिस ने रूपा तिवारी पुत्री इन्द्रशेखर निवासी रामलीला मैदान रीवा के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर लिया है।