हार्दिक पटेल फरार, नाकाबंदी, तलाशी, छापामारी जारी

नई दिल्ली। गुजरात में पाटीदार समुदाय के लोगों को गुजरात में ओबीसी आरक्षण आंदोलन कर रहे हार्दिक पटेल पुलिस को पुलिस को देखते हुए कार में बैठकर फरार हो गए। दरअसल हार्दिक पटेल ने गुजरात के अरवल्ली जिले के तैनपुर गांव में बिना प्रशासनिक अनुमति के जनसभा का आयोजन किया था।

कार्यक्रम शुरु होने के आधे घंटे बाद ही पुलिस वहां पहुंची, जिसे देखकर हार्दिक अपनी कार में बैठकर चलते बने। आपको बता दें हार्दिक अभी तक फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जगह जगह नाकेबंदी की है।

उत्तर गुजरात से ही आरक्षण आंदोलन की शुरुआत हुई थी। इस घटना के बाद हार्दिक समर्थकों की तरफ से इस तरह के बयान आए कि पुलिस ने हार्दिक को पकड़ रखा है, लेकिन पुलिस ने इसका खंडन किया है। फिलहाल हार्दिक से संपर्क नहीं हो पा रहा है।

गौरतलब है कि सूरत पुलिस ने भी इसी शनिवार को हार्दिक को तब गिरफ्तार कर लिया था, जब बिना अनुमति के वो सूरत शहर से अहमदाबाद शहर के साबरमती आश्रम के लिए एकता यात्रा निकालने की कोशिश कर रहे थे। बाद में शनिवार देर रात हार्दिक जमानत पर रिहा हुए थे। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!