जबलपुर। जिला अदालत से पेशी के बाद कैदियों को लेकर जेल लौट रही पुलिस वैन पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में फायरिंग कर दी। दोनों हाथों में रिवॉल्वर और कट्टे लहराते बदमाशों ने करीब 10 राउंड फायर किए। वारदात में दो कैदी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक को छर्रे लगे हैं। हमला एसपी ऑफिस से महज 50 मीटर की दूरी पर इंद्रा मार्केट स्थित जेल मोड़ पर मंगलवार शाम करीब 6 बजे हुआ।
वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी लगते ही एसपी डॉ. आशीष कई थानों की फोर्स के साथ जेल गेट पहुंच गए। पुलिस ने वैन में मौजूद कैदी संजू तोता की निशानदेही पर देर रात घमापुर चौक निवासी सोनू खटीक और अभिषेक साहू को हिरासत में ले लिया। जबकि तीसरे की तलाश जारी है। पूछताछ में पता चला है कि पुरानी रंजिश के चलते ये तीनों तोता को ही मारने आए थे।
कुछ समझ पाते इससे पहले ही ताबड़तोड़ फायरिंग
कैदियों को सुबह 11 बजे जिला अदालत पेशी पर लाया गया था। शाम करीब 5.30 बजे उन्हें वापस सेंट्रल जेल ले जाया जा रहा था। जैसी ही वैन एसपी ऑफिस के करीब पहुंची बाइक सवार तीनों युवक उससे सटकर चलने लगे। जैसे ही वैन इंद्रा मार्केट स्थित जेल गेट के मोड़ पर पहुंची, बाइक राइट साइड से बिल्कुल सट गई। वैन में मौजूद सिपाही कुछ समझ पाते इससे पहले ही बाइक पर पीछे बैठे दोनों युवकों ने रिवॉल्वर और कट्टे निकाल ताबड़तोड़ गोलियां दागनी शुरू कर दीं।
वैन की जाली से रिवॉल्वर अड़ाकर दागी गोलियां
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हमलावर बेखौफ होकर बिल्कुल फिल्मी अंदाज में फायरिंग कर रहे थे। बाइक में बीच में बैठे नाटे कद का युवक सीट पर खड़ा होकर वैन की जाली से रिवॉल्वर अड़ाकर गोलियां चला रहा था। अंदर बैठे कैदी एक-दूसरे के ऊपर लेटकर अपनी जान बचाने में जुट गए।
ये हुए घायल
एएसपी शहर आशीष खरे के अनुसार घायल होने वालों में कछपुरा निवासी चंद्रशेखर विश्वकर्मा, शीतलामाई निवासी शुभम उर्फ बंटी और सिंधी कैंप निवासी अर्जुन चौधरी नाम के कैदी हैं।
चंद्रशेखर को गले में लगी गोली
चंद्रशेखर को गले में गोली लगी है, जबकि शुभम को पेट और अर्जुन को हाथ व सीने में छर्रे लगे हैं। चंद्रशेखर और शुभम को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि अर्जुन को प्राथमिक उपचार के बाद वापस जेल भेज दिया गया।
पेशी से लौटते वक्त पुलिस की वैन में मौजूद कैदियों पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की है। जिसमें तीन कैदी घायल हुए हैं। एक गंभीर है, जबकि दो पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं। आरोपियों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा। हमले के पीछे पुरानी रंजिश का कारण सामने आया है।
डॉ. आशीष, एसपी