भोपाल। पुलिस मुख्यालय ने 47 पुलिस निरीक्षकों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इनकी नई पदस्थापनाओं के साथ सूची निम्नानुसार है।
रीवा में पदस्थ किए गए निरीक्षकों में
एसटीएफ मुख्यालय से हरीश दुबे व
एसटीएफ से दिनेश कुमार सोलंकी,
अजाक मंडला से विजय अहिरवार,
रायसेन से अजय कुमार सोनी,
उमरिया से अनूप सिंह ठाकुर,
पीटीएस पचमढ़ी से सत्यनारायण भगत,
सीआईडी जोन से प्रदीप कुमार सोनी,
सीआईडी पीएचक्यू से जसवंत सिंह मीणा,
सतना में पदस्थ किए गए निरीक्षकों में
अजाक छिंदवाड़ा से खेम सिंह पेंदो,
सीआईडी जोन से भागचंद्र झारिया,
एसटीएफ मुख्यालय से इंद्रेश कुमार त्रिपाठी व
धर्मेंद्र कुमार सिंह,
पीटीएस उमरिया से अभिमन्यु मिश्रा,
सीआईडी इंदौर से सुनील उईके,
सीआईडी जोन से भूपेंद्र कुमार दुबे,
पीटीएस सागर से महेंद्र कुमार भगत,
जीआरपी जबलपुर से रामबदन चर्मकार (सूर्यवंशी),
अशोक नगर जिले में
सीआईडी जोन के चेतन दास आर्य व
ध्यानू राव बच्चन,
पीटीएस तिगरा के संदीप सिंह मेहलावत,
अजाक पीएचक्यू के पंचम सिंह लाल में तबादले के बाद पदस्थ किया है।
शहडोल जिले में
पीटीएस उमरिया के झडुआ प्रसाद मसराम,
जिला विशेष शाखा उमरिया के एडवर्ड तिग्गा व
सीआईडी जोन के प्रताप सिंह मरकाम की नई पदस्थापना की गई है।
मुरैना में
एसटीएफ मुख्यालय से कंवलजीत सिंह रंधावा व पीटीएस तिगरा के वीरेंद्र सिंह कुशवाह की पदस्थापना की गई है।
सीधी में सीआईडी सागर से शंकर (लाल) सिंह गौड, अजाक डिंडौरी से अरुण कुमार मर्सकोले व पीटीएस पचमढ़ी के मुकेश चंद्र पंद्रे, देवास में एससीआरबी के राजीव कुमार उईके,
बैतूल में विशेष शाखा से कालूराम सिलाले व अजाक बैतूल से संध्यारानी सक्सेना,
पन्ना में अशोक कुमार मरावी, अनूपपुर में डीएसपी अजाक -2 सीधी से काशीराम करवेती,
झाबुआ में सीआईडी से अनिल ठाकुर,
भिंड जिले में विशेष शाखा पीएचक्यू के राकेश सिंह वर्मा, प्रतिपाल यादव व अजाक रीवा के डोमन सिंह मरावी,
बुरहानपुर जिले में अजाक धार के प्रकाश वासकले व अजाक बड़वानी की आशा सोलंकी,
गुना जिले में अजाक सीहोर के कन्हैयालाल शाक्य,
राजगढ़ जिले में पीटीसी भोपाल के नंदकिशोर कोली व सीआईडी पीएचक्यू के पूरन सिंह आर्य,
सीहोर जिले में विशेष शाखा पीएचक्यू की आशा चौधरी,
शाजापुर जिले में पीटीसी भोपाल के गोपालाल वर्मा,
सिंगरौली जिले में पीटीएस रीवा की राधिका प्रसाद द्विवेदी और विदिशा जिले में डीएसबी विदिशा की राखी गोस्वामी (झा) की पदस्थापना की गई है।