लाड़कुई में लुटेरों ने किया हमला: मारा पीटा, रेप किया और लूट ले गए

लाड़कुई। ग्राम में नवीन झाली रोड़ सीहोर लाड़कुई हाईवे के नजदीक स्थित खेत पर बने घर में तीन नकाबपोश बदमाशों ने हमला बोल दिया। घर में मौजूद लोगों के साथ मारपीट की, फिर एक महिला व नाबालिग युवती से रेप किया और लूटपाट करके भाग गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम से महज 1 किलो मीटर की दूरी पर स्थित लाड़कुई निवासी रामकिशन उम्र 40 वर्ष, पत्नि शारदा 35, बेटी पूजा 9, बेटा दीपक 6, कुंदन 4 ओर रामकिशन को छोटा भाई हेमराज 38 रात्रि को सो रहे थे कि अचानक दो बजे कुछ नकाबपोश घर में लकडी से बनी सीड़ी लगाकर उपर चड गये ओर वहाॅ पर साए परिवार के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।

रामकिशन के साथ मारपीट कर बेहोश होने पर एक कोने में डाल दिया ओर फिर उन्होने रामकिशन कि पत्नि के एवं नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार किया। इस दौरान रामकिशन के दोनो बच्चो के साथ भी मारपीट कर उन्हे बिस्तर से उठने नही दिया।

कमरे में रखे सामान में 12 हजार रूपये नगदी व सौने चाॅदी के आभूषण मिले। रामकिशन का बडे बेटे के अनुसार सारा सामान उन्होने अपने साथ रख लिया ओर जेब से एक बोतल निकाली जिससे सभी सदस्यो को इंजेक्शन लगाया ओर पानी में कोई दवा भी मिलाई जिससे पीने के बाद रामकिशन की बेटी पूजा को उल्टीया सुरू हो गई। अंत में परिवार के सभी सदस्यो को कमरे में बंद कर के बाहर से ताला लगा कर चाॅबी को कुएॅ में फेक कर चम्पत हो गये। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!