दमोह। अध्यापक संविदा शिक्षक संघ के प्रांतिय उपाध्यक्ष अभय भटट ने वन स्टेप अप योजना में आयु सीमा, सेवाकाल में छूट संशोधित करने प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन व शिक्षा मंत्री पारस जैन को प्रेषित ज्ञापन में श्री भटट ने कहा कि सरकार द्वारा पिछले माह अध्यापको व सहायक अध्यापकों को शैक्षणिक योग्यता बढानें हेतु वन स्टेप अप योजना प्रारंभ की गई है लेकिन उसमें अधिकतम 15 वर्ष की सेवा एवं 45 वर्ष की आयू सीमा का प्रावधान रखा गया है। जिसके कारण 1998 में नियुक्त शिक्षाकर्मी इस योजना के लाभ से वंचित हो रहे है। संघ ने मांग की है कि योग्यता को संशोधित कर आयु 50 वर्ष एवं 20 वर्ष की सेवा करने की मांग की गई है ताकि अधिकांश अध्यापको व सहायक अध्यापकों को इसका लाभ मिल सके।
अभय भटट
9424477431