सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। जिले के बिरसा विकासखण्ड मुख्यालय में बस स्टेण्ड के समीप स्थित डाॅ मधुसुदन तुरकर द्वारा क्लिनिक का संचालन किया जा रहा है जहां कल 8 सितम्बर को प्रात 10 बजे तुरकर के क्लिनिक में 11वीं कक्षा में पढ रही एक छात्रा अस्वस्थ होने के कारण इलाज करने के लिये पहुची। उस समय डाॅ के अलावा और कोई अन्य व्यक्ति नही था डाक्टर ने जांच के लिये उक्त छात्रा को अंदर बुलवाया तथा उसके साथ छेडछाड करते हुये उसके साथ दुराचार किया।
पीड़ित छात्रा ने डाक्टर द्वारा की गई इस घटना के संबंध में अपने प्राचार्य को अवगत कराया। प्राचार्य ने पीड़िता के परिजनों को घटना के संबंध में जानकारी दी और बिरसा थाना में घटना शिकायत दर्ज कराई। जिसके आधार पर पुलिस ने डाक्टर मधुसुदन तुरकर के विरूद्ध धारा 376,2डी,6,10 लैगिंग अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। घटना के बाद से डाॅक्टर फरार हो गया।