नरोत्तम की तो छापामारी भी फिक्स निकली

भोपाल। पूरा प्रदेश डेंगू और स्वाइन फ्लू की दहशत से खोफज़दा है। अस्पतालों में अव्यवस्थाओं की शिकायतें आ रहीं हैं। मरीजों को प्राइवेट अस्पतालें में रेफर किया जा रहा है और इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री जरा भी विचलित नहीं हैं। कल शाम उन्होंने भोपाल में छापामार कार्रवाई भी की तो वो भी फिक्स निकली।

शाम करीब पौने 5 बजे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भोपाल में औचक निरीक्षण को निकले। 15 मिनिट में वो हमीदिया अस्पताल जा पहुंचे, लेकिन यहां मास्क लगाए डॉक्टर पहले से ही मंत्रीजी का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने मंत्रीजी का स्वागत किया और मात्र 5 मिनिट में निरीक्षण पूर्ण हो गया।

जेपी अस्पताल में पांच बजे अचानक स्टाफ मुस्तैद हो गया। मंत्री के आगमन की तैयारियां शुरू हो गईं। आइसोलेशन वार्ड में साफ-सफाई कर दी गई। अस्पताल में पोंछा लग गया। साढ़े पांच बजे मंत्री आए। अस्पताल में गए... आैर पांच मिनट में बाहर भी आ गए।

मीडिया ने मंत्री से पूछा कि औचक निरीक्षण की सूचना लीक कैसे हो गई? तो मिश्रा ने कहा- आप लोगों ने ब्रेकिंग न्यूज चला दी इसलिए। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!