सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। यहां हल्दीराम की काजू कतरी खाने से एक बच्ची बीमार हो गई। मिठाई खाते ही उसे उल्टियां हुईं। इलाज कराने के बाद जब पीड़ित शिकायत करने खाद्य विभाग गया तो फूड आॅफीसर ने कार्रवाई करने के बजाए शिकायत की जानकारी दुकानदार को दे दी। दुकानदार ने फटाफट सारा स्टॉक ही गायब कर दिया।
ग्राम झिरिया निवासी झामसिंग पारधी ने बालाघाट के हनुमान चौक स्थित हीरो स्वीट्स से हल्दीराम की काजू कतली खरीदी थी।
हल्दीराम द्वारा निर्मित काजू कतली के पैकेट पर बैंच नंबर 15जी/147,एम जी दिनांक 7 अगस्त 2015 और एक्सपायरी दिनांक 6 अक्टूबर 2015 मुद्रित कर दर्शाइ गई है।
जब झामसिंग की बेटी ने मिठाई के उस डब्बे से काजू कतली का एक टुकडा खाया तो कुछ देर बाद बेटी को उलटियां होने लगी और तबियत खराब हो गई। इस घटना के बाद वह दूसरे दिन बालाघाट पहुचे और हीरा स्वीट्स के मालिक को काजू कतली की मिठाई पैकेट लौटाते हुये मिठाई सडी निकलने की जानकारी दी तो दुकानदार ने अवगत कराया की वह हल्दीराम के थोक विक्रेता के यहां से मिठाई खरीदता है और उसने उनके पास जाने की सलाह दी।
फूड आॅफीसर भी दलाल निकला
दुकानदार के इस रवैये से नाराज होकर उन्होने खाद्य एवं औधषी प्रशासन के औषधी निरीक्षक वाजिद मोहिद को लिखित शिकायत दी लेकिन औषधी निरीक्षक द्वारा तत्काल कार्यवाही और सेंम्पल लेने की बजाये दुकानदार को शिकायत होने की जानकारी दे दी जिसके कारण हीरा स्वीट्स के मालिक ने दूषित काजू कतली के स्टाक को अपने दुकान से हटा लिया उसके बाद कार्यवाही के नाम वाजिद मोहिद खाद्य निरीक्षक सेम्पल लेने हीरा स्वीट्स पहुंचे तो उन्हें संबंधित बेंच नम्बर की मिठाई ही नही मिली। उन्होने अन्य मिठाई के पैकेटों का सेंपल लेकर खानापूर्ति कर ली।
वर्षों से जमा है बालाघाट में
यह उल्लेखनीय है कि वाजिद मोहिद बालाघाट जिले में वर्षो से पदस्थ है और मिलवाट करने वालों से उसकी मिलीभगत है तथा किसी व्यापारी के खिलाफ कोई शिकायत करता है तो संबंधित व्यापारी को वह शिकायत किये जाने की जानकारी दे देता है। इन विसंगतियों के चलते बालाघाट जिले में मिलावटी खाद्य तेल और मिठाईयों सहित अन्य खाद्य सामग्री की बिक्री घडल्ले से की जा रही है।