पालघर/महाराष्ट्र। एक अदद राशनकार्ड के लिए चक्कर लगा लगा थक गए, बुजुर्ग मां एवं उसके बेटों ने जिम्मेदार महिला अधिकारी के सामने कपड़े उतार दिए।
वसई थाने के ड्यूटी अफसर एस. एम. पाटिल ने बताया कि भाईयों में से एक ने अपनी कमीज, पतलून और यहां तक कि अंत:वस्त्र भी उतार दिए। यह घटना मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे की है। उन्होंने बताया कि महिला अधिकारी की शिकायत पर दोनों भाईयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और मामले की जांच की जा रही है।