खाद्य प्रसंस्करण: अब भी नहीं तो कब ?

राकेश दुबे@प्रतिदिन। भारत दुनिया के सबसे बड़े खाद्य उत्पाद उत्पादकों में से एक है, हालांकि इसमें खाद्य प्रसंस्करण की हिस्सेदारी कृषि उत्पादों के 10 प्रतिशत से भी कम है। हर वर्ष 44000 करोड़ के कृषि उत्पाद देश में बर्बाद हो जाते हैं। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग देश की एक बड़ी आबादी को रोजगार देता है। यह कृषि आय बढ़ाने में मदद करता है, कृषि उत्पादों की बर्बादी कम करता है, पैकेज्ड फूड तैयार कर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता बढ़ाता है, शीतगृहों में निवेश बढ़ाने को प्रेरित करता है, देसी और विदेशी निवेश आकर्षित करता है तथा निर्यात में बड़ी भूमिका निभाता है। इस क्षेत्र की विराट संभावना को देखते हुए न सिर्फ देश के विकास में इसका महत्व है, बल्कि 'मेक इन इंडिया' की जो पहल हुई है, उसमें इस क्षेत्र को तरजीह देनी चाहिए।

यह सोच भ्रामक है कि खाद्य सुरक्षा से जुड़े सख्त कानून खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के विकास में बाधक होते हैं। अमेरिका का ही उदाहरण लीजिए। यह खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में दुनिया का बहुत बड़ा देश है, साथ ही, उसने खाद्य पदार्थों की सुरक्षा के मामले में दुनिया का सबसे कठोर विनियामक तंत्र बना रखा है। एक प्रभावशाली खाद्य सुरक्षा विनियामक तंत्र होने से प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों के प्रति देश-विदेश के उपभोक्ताओं को भरोसा होता है, जो ऐसे उत्पादों की बिक्री बढ़ाने के लिए बहुत आवश्यक है।हाल  ही में घटे घटनाक्रम ने  देश के खाद्य उत्पादों से जुड़े कई सवाल पैदा किए हैं। भारतीय खाद्य उत्पाद उद्योग में मिलावट, खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच का अभाव, गुमराह करते लेबल, खराब खाद्य पदार्थों की बिक्री और व्यापार के दूसरे अनैतिक तरीके आम हैं।

 भारतीय खाद्य उद्योग में इतनी भीषण अनियमितताएं कोई एक दिन में नहीं आई हैं। सवाल यह है कि इतने लंबे समय तक ये अनियमितताएं क्यों जारी रहीं?  किसी तरह की कार्रवाई क्यों नहीं की गई? इससे केंद्रीय और राज्य सरकारों के खाद्य विनियामकों की ओर से बरती जाने वाली लापरवाही का ही पता चलता है। दो स्तरों के विनियामकों में तालमेल का भी अभाव पाया गया है। मैगी के मामले में ही एफएसएसएआई की अलग-अलग प्रयोगशालाओं से जो अलग-अलग नतीजे आए, उससे खुद उसकी जांच प्रणाली भी सवालों के घेरे में है। बांबे हाई कोर्ट का फैसला इसी ओर इशारा करता है। ऐसे में विनियामक तंत्र की बेहतरी के बारे में तत्काल सोचना होगा। तभी खाद्य सुरक्षा भी संभव होगी और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग का विकास भी होगा|

श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं।
संपर्क  9425022703
rakeshdubeyrsa@gmail.com
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!