शिवपुरी। प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों में आंदोलनरत् दो अध्यापकों द्वारा निराश व हताश होकर आत्महत्या किये जाने से जिले भर के अध्यापक शोक में डूब गये हैं। अध्यापक राजेश पाटीदार और चंदूलाल औसारे के निधन पर मंगलवार की शाम 7 बजे अध्यापकों ने पोलोग्राउंड पर कैण्डिल जलाकर मृतक साथिओं को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा कहा कि अध्यापक धैर्य रखें व संघर्ष करते रहें इस तरह के प्राणघातक कदम किसी भी स्थिति में न उठायें। अध्यापकों ने पीड़ित परिवारों की मदत के लिये सहायता राशि जुटाने की बात कही है। इधर खनियांधाना में भी अध्यापकों ने शोक सभा आयोजित कर दो मिनिट का मौन रखा। शिवपुरी में श्रद्धांजलि सभा के दौरान प्रमुखरूप से नीरज सरैया, राजकुमार सरैया, धर्मेन्द्र रघुवंशी, रामेश्वर गुप्ता, रामकृष्ण रघुवंशी, अरविन्द सरैया, संजय भार्गव, अनिल करारे, राजबिहारी शर्मा, राजेन्द्र चहार, सुनील वर्मा, दुर्गादत्त शर्मा, अविनाश शर्मा, नरेश कोली आदि मौजूद थे।
कैण्डिल जलाकर मृत अध्यापकों को श्रद्धांजलि दी
September 29, 2015
| भोपाल समाचार से जुड़िए |
| कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
| टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
| व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
| X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |
| फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |
| समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com |
| जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289 |
Tags
