भोपाल। यहां एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने अपने ही दोस्त की बाईक चुरा ली और नंबर प्लेट बदलकर आराम से घूमता रहा। पुलिस चैकिंग दौरान फर्जी नंबर प्लेट का पता चला और सारा राज खुल गया।
बागसेवनिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंजीनियरिंग के छात्र सुरेंद्र मीणा (19 वर्ष) साकेत नगर में अपने दोस्त के साथ किराए से रहता है। वह पिछले साल अक्टूबर में अपने दोस्त की आर-15 स्पोर्ट्स बाइक से घूमने गया था। इसी दौरान उसने बाइक की नकली चाबी बनवा ली थी। कुछ दिनों बाद ही उसने दोस्त की बाइक चुराकर अंशुल जैन को 38 हजार रुपए में बेच दी थी। अंशुल जैन भी बीई का ही छात्र बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार अंशुल यह जानता था कि बाइक चोरी की है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
