नरसिंहपुर। गाडरवारा तहसील के ग्राम सालीचौका से लगे डांग गांव में निर्माणाधीन वेयर हाउस की दीवार गिरने से 7 श्रमिकों की मौत और 4 श्रमिकों के घायल होने की घटना में पुलिस ने वेयर हाउस मालिक व जेसीबी चलवाने वाले आशीष, मनीष राय के खिलाफ धारा 304, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है। दुर्घटना के बाद वेयर हाउस का मालिक घर में ताला लगाकर परिवार सहित गायब हो गया है।
उसे खोजने के लिए मंगलवार की रात को पुलिस की टीम ने कई बार घर पर दबिस दी, लेकिन उसका पता नहीं चला। पुलिस आरोपियों को खोजने के लिए पतासाजी में जुटी है वहीं उनके घर पर भी नजर रखी जा रही है। हादसे में मृत श्रमिकों का मंगलवार की रात सालीचौका अस्पताल में 3 चिकित्सकों की टीम ने शव परीक्षण करने की कार्रवाई की जो रात्रि 8 बजे तक चलती रही इसके बाद पुलिस ने वाहनों की व्यवस्था कर शवों को परिजनों के साथ उनके गांव भेजने की कार्रवाई की।
हादसे में वेयर हाउस का निर्माण करने वाले ठेकेदार अभिषेक अहिरवार को भी चोट आई है वही उसका भाई भी मृत हो चुका है। पुलिस ने बताया कि अब तक की विवेचना में सामने आया है कि ठेकेदार के मना करने के बाद भी आशीष एवं मनीष राय द्वारा ठेकेदार व श्रमिकों को धमकाते हुए जेसीबी चलाकर कार्य कराया जा रहा था जिसके कारण यह हादसा हुआ। पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना में यदि ठेकेदार भी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी अपराध पंजीबद्घ किया जाएगा। हादसे में मृत लोगों के परिजनों से मिलने आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी भी गांव पहुंच रहे हैं जो विभाग की ओर आवश्यक कार्रवाई कर प्रभावितों को मदद दिलाने कार्रवाई करेंगे।
दर्ज हो गया मामला
घटना में आशीष राय और मनीष राय के खिलाफ 304 और धारा 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपी परिवार सहित घर में ताला लगाकर फरार हैं जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस कई बार दबिस दे चुकी है। अभी ठेकेदार के खिलाफ मामला नहीं बना है। 3 डाक्टरों की टीम ने शव परीक्षण किया था।
डा. नीरज चौरसिया, एसडीओपी गाडरवारा