खनिज विभाग ने निःशक्तजनों के भर्ती नियम बदल दिए, हंगामा

भोपाल। भौमिक एवं खनिकर्म (खनिज) संचालनालय में तीन पदों के लिए निःशक्तजनों को साक्षात्कार के लिए बुलाया था लेकिन अंतिम समय में शर्तों में परिवर्तन कर दिए जाने से प्रत्याशियों ने संचालनालय के सामने हंगामा कर दिया। इस कारण पुलिस को भी बुलाना पड़ा।

जानकारी के मुताबिक खनिज संचालनालय में तृतीय श्रेणी के तीन पदों सहायक रसायनज्ञ, प्रशिल्पी और मददगार के लिए आज प्रत्याशियों को बुलाया गया था। बड़ी संख्या में निःशक्तजन इन पदों के लिए आयोजित वॉक इन इंटरव्यू के बुलावे पर भोपाल पहुंच गए थे। ये सभी अरेरा हिल्स स्थित संचालनालय के ऑफिस पहुंचे थे।

कई प्रत्याशियों को इंटरव्यू की पात्रता नहीं होने की बात कहकर वापस जाने को कहा गया। इससे दूरदराज से आए प्रत्याशियों में नाराजगी व्याप्त हो गई और उन्होंने संचालनालय भवन के सामने ही हंगामा शुरू कर दिया।

संचालनालय के अफसरों ने स्थिति बिगड़ते देखकर पुलिस को बुलाया तो प्रत्याशियों के बीच संचालनालय के अधिकारी एनके हंस ने अपात्र लोगों को कहा कि वॉक इन इंटरव्यू के विज्ञापन की त्रुटि के कारण यह हुआ है।

संशोधित विज्ञापन भेजा गया था लेकिन प्रकाशित नहीं हो पाने से यह गफलत की स्थिति बनी है। संशोधित विज्ञापन की शर्तों के मुताबिक अपात्र सभी प्रत्याशियों को आने-जाने का किराया दिया जाएगा। फिर भी कई प्रत्याशी हंगामा करते रहे और पुलिस ने उन्हें समझाइश भी दी लेकिन वे नहीं माने।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!