भोपाल। भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक और महत्वाकांक्षी योजना लांच की। ‘प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से छोटे तबके में आर्थिक क्रांति का दावा किया जा रहा है। इसमें एक हजार से लेकर 10 लाख तक का लोन बेहद आसान शर्तों पर, मात्र एक प्रतिशत प्रतिमाह की ब्याज दर पर और बिना किसी गारंटर के उपलब्ध होगा।
इस तरह मिलेगा लोन
योजना का लाभ लेने के इच्छुक व्यक्ति को किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक जाकर एक फार्म भरना होगा। इसमें 50 हजार रुपए तक, 50 हजार से पांच लाख रुपए तक और पांच लाख से दस लाख रुपए तक लोन बेहद कम कागजी कार्यवाही पर मिलेगा। लोनधारी को एटीएम कार्ड की तरह बैंक से लोन कार्ड मिलेगा। इसमें लोन की सीमा तय होगी। कार्ड से लोनधारी जितना पैसा निकालेगा उसे उतनी राशि पर ही एक फीसदी ब्याज लगेगा।
ये होंगे टर्म्स एंड कंडीशन
यदि उसने 50 हजार का लोन लिया है तथा कार्ड से केवल 20 हजार रुपए ही निकाले हैं तो उसे केवल 20 हजार रुपए पर ही ब्याज देना पड़ेगा। योजना एक साथ पूरे देश में प्रारंभ की जा रही है। बुधवार को एकात्म परिसर में वर्कशाप में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना जनता के हितों के लिए लाई गई है।