भोपाल। महिला आईएएस अफसर रिजू बाफना ने पूरे देश की रूह को झकझोर कर रख दिया। व्यापमं हंगामे की खबरों के बीच मोदी की खबरों को जगह नहीं मिली लेकिन रिजू बाफना की एक पोस्ट पूरी मीडिया में छा गई। उन्होंने न्यायालय में अश्लीलता का शिकार महिलाओं की स्थिति पर लिखा और सारे देश ने खुलकर समर्थन किया।
बता दें की रिजु बाफना ने दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएसन किया है। उन्होंने 2013 के यूपीएससी एग्जाम में टॉप 100 में जगह बनाई थी। आईएएस बनने से पहले वे कैम्ब्रिज इकोनॉमिक्स पॉलिसी एसोसिएट्स के लिए काम किया करती थीं। रिजू बाफना ने सन् 2011 में दिल्ली स्कूल ऑफ इक्नॉमिक्स से मास्टर्स की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने 2013 के यूपीएससी में 77वीं रैंक हासिल की थी। उनके पति भी ट्रेनी आईएएस अफसर हैं। वे अपनी एक वेबसाइट भी चलातीं हैं। जिस पर वे यूपीएसी की तैयारी करने वाले लोगों की काउंसलिंग करती हैं।