भोपाल। मप्र में भारी बारिश का कहर रेल यात्रियों पर भी बरपा। मुंबई की ओर जा रहीं दो ट्रेनों हरदा में पानी में डूब गईं। पटरियां बाढ़ के पानी में पहले ही बह गईं थीं। समाचार लिखे जाने तक दोनों ट्रेनों की 9 बोगियां पानी में डूबी हुईं हैं।
हरदा से 32 किमी दूर माचक नदी में हुए रेल हादसे की प्रारंभिक वजह पुल का क्षतिग्रस्त होना बताया जा रहा है। माचक नदी में इसके अलावा भारी बरसात के कारण के भी नदी के पास पुल के ऊपर पानी बहने लगा था। बाढ़ के पानी के कारण पटरियां बह गईं थीं। दोनोंं ट्रेनों की 9 बोगियां अभी भी पानी में डूबी हुई हैं। बचाव कार्य में लगे लोगोंं ने बताया कि अभी तक 11 लाशें पानी से निकाली जा चुकी हैं। दो से चार लाशें और निकाली जा सकती हैं। इसके अलावा पेड़ से लटकी हुई एक औरत और उसके बच्चे को गांववालों ने बचाया।
रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है
यात्रियों के बारे में सूचना केे लिए रेल मंत्रालय ने हैल्पनाइन नंबर भी जारी किए हैं।
हरदा: 97524-46008, वाराणसी: 05422-503814 मुंबई: 0222-5280005 ।