भोपाल। घटना की जानकारी देते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया को बताया कि हादसा जहां हुआ है उससे 5 किमी दूर तक लोगों के शव मिले हैं। रेल हादसे में बचाव कार्य के लिए सेना, रेलवे और एनडीआरफ की टीमें लगी हैं। इलाज के लिए घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि, तेज बारिश की वजह से बचाव कार्य में लगी टीम को थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
रेल दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हुए CM
हादसे के संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार सुबह एक आपात बैठक बुलाई। इसके बाद वे एक विशेष टीम के साथ रेल दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।