भोपाल। सीएमओ के खुले भ्रष्टाचार से बर्बाद हो रहे शहर की बढ़ती शिकायतों से अब कलेक्टर भी आजिज आ गए हैं। मंगलवार को जनसुनवाई में उन्होंने दोनों हाथ जोड़कर कहा कि नगरपालिका से संबंधित शिकायतें हमसे मत कीजिए। यह वाकया उस समय हुआ जब सीएमओ नपा वहीं मौजूद थे। शिकायतकर्ता ने भी तपाक से सीएमओ नपा कमलेश शर्मा की ओर इशारा कर कहा कि इनसे तो मैं चार बार कह चुका, लेकिन आप तो कलेक्टर हो जिले के, फिर भी यह बोल रहे हो। जब आप सुनवाई नहीं करोगे तो जनता किसके पास जाएगी?
उल्लेखनीय तो यह भी है कि इतना सब होने के बावजूद सीएमओ कमलेश शर्मा ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। यहां बता दें कि शिवपुरी शहर इन दिनों नारकीय पीड़ाओं से गुजर रहा है। पूरा शहर एक गंदा नाला बन गया है और हर कदम पर अनियमितताओं का ढेर दिखाई देता है। यह भी बताते चलें कि यहां से विधायक यशोधरा राजे सिंधिया हैं जो मप्र की केबीनेट मिनिस्ट हैं जबकि सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया जो कांग्रेस सरकार में मंत्री थे।