भोपाल। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रिजु बाफना मामले में मंत्रियों को चुप रहने के आदेश दिए हैं। इस मामले में मीडिया से बात करने के लिए उन्होंने 2 मंत्रियों को अधिकृत किया है। संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा और महिला बाल विकास मंत्री माया सिंह।
गौरतलब है कि रिजु ने अश्लीलता के एक मामले में सुनवाई के दौरान कोर्टरूम में उनके साथ हुए व्यवहार पर आपत्ति जताते हुए फेसबुक पर पोस्ट लिखी थी। साथ ही दुआ की थी। कि ‘इस देश में कोई महिला जन्म न ले।’