भोपाल। मप्र में कांग्रेस अब RSS की नकल करके अपना संगठन मजबूत करेगी। जिस प्रकार RSS प्रशिक्षिण शिविर आयोजित करती है, ठीक वैसे ही कांग्रेस भी शिविरों का आयोजन करेगी। भाजपा अक्सर कांग्रेस को हुड़दंगियों की पार्टी कहती है। देखना रोचक होगा कि कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर क्या बिना हुड़दंग के संपन्न हो पाएंगे।
इसकी शुरुआत नवम्बर में की जाएगी। नवंबर में पहला प्रशिक्षण और बौद्धिक शिविर 14,15 और 16 नवम्बर को राघौगढ़ में लगाया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव तक शिविर के जरिए पार्टी में नया कैडर खड़ा किया जाएगा।
प्रशिक्षण और बौद्धिक वर्ग शिविर में प्रदेशभर के सभी जिलों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाएगा इनमें युवा विंग, महिला कांग्रेस, खेतिहर मजदूर किसान कांग्रेस, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और अनुसूचित जाति विभाग से जुड़े कार्यकर्ता भी शामिल हैं. इस शिविर में राजनीतिक मुद्दों के अलावा कांग्रेस पार्टी का इतिहास और पार्टी नेताओं के योगदान को खासतौर से कार्यकर्ताओं को बताया जाएगा।