श्योपुर। भ्रष्टाचारियों को तो बस मौका चाहिए। पैसा कहीं से भी आए, कमा लेते हैं। ताजा मामला श्मशान निर्माण में भ्रष्टाचार का है। लोग श्मशान निर्माण के लिए दान देते हैं लेकिन यहां जनपद पंचायत के अधिकारी श्मशान के लिए स्वीकृत हुआ पैसा जीम गए।
ग्राम पंचायत निमोनी के उपसरपंच ने मंगलवार को श्योपुर कलेक्टर पीएल सोलंकी से शिकायत की कि सेमरा और निमोनी गांव के लिए शमसान निर्माण के लिए सरकार द्वारा 4 लाख 55 हजार की राशि पास की गई थी। यह पैसा आवंटित भी हो गया लेकिन अधिकारियों ने अभी तक काम शुरू नहीं करवाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारियों ने कागजों में श्मशान निर्माण पूर्ण बता दिया है, जबकि श्मशान में एक ईंट भी नहीं रखी हुई।
शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर ने वहां मौजूद जनपद सीईओ को इस संबंध में तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।