भोपाल। MCU जहां लोकतंत्र की रक्षा में कलम उठाने का पाठ पढ़ाया जाता है, में अब लोकतांत्रिक परंपराओं का सम्मान शेष नहीं रह गया है। प्रबंधन अपने खिलाफ उठने वाली हर आवाज को पूरी ताकत के साथ दबाने लगा है। प्रबंधन के खिलाफ फेसबुक पर टिप्पणी करने वाले 2 स्टूडेंट्स को सस्पेंड किए 25 दिन बीत गए लेकिन आज तक प्रबंधन ने उन्हें बहाल नहीं किया है।
माखनलाल विवि के पत्रकारिता विभाग के दो छात्रों रत्नदीप बांगरे और भीमशंकर साहू को फेसबुक पर लिखने के कारण निलंबित कर दिया गया था और निलंबन आदेश उनके घर के पते पर पहुंचाया गया था। दोनों छात्रों के अभिभावकों को बुलाया गया था। वो उपस्थित भी हुए परंतु उनका निलंबन आज तक निरस्त नहीं किया गया। आज 25 दिन बीत गए। इस निलंबन से छात्र एवं उनके अभिभावक मानसिक तनाव में हैं। दिनांक 17 जुलाई को इनका निलंबन आदेश जारी हुआ था जिसमें लिखा था कि आगामी आदेश
तक इन्हें विवि से निलंबित किया जाता है परंतु अभी तक इन्हें बहाल नहीं किया गया।