भोपाल। शहर की समरधा की पुलिया में एक बच्चे का कंकाल मिला है। माना जा रहा है कि यह उसी बच्चे का कंकाल है जो मंडीदीप में बह गया था। सच क्या है यह तो डीएनए जांच के बाद ही पता चलेगा।
पुलिस ने बताया कि पुलिया में राह चलते लोगों की नजर गई तो लोगों ने उसमें शव होने की आशंका के चलते थाने में खबर की, पुलिस को सूचना मिलते ही वह मौंके पर पहुंची और उस कंकाल को बाहर निकाला गया। जिसके बाद यह खुलासा हुआ कि यह तो किसी बच्चे का ककांल हैं।
मिसरोद थाना प्रभारी कुंवर सिंह मुकाती का कहना है कि कुछ दिनों पहले दो बच्चे मंडीदीप में नहाने गये थे और वह दोनो पानी में डूब गये थे। जिसमें से एक बच्चे की लाश को बरामद कर लिया गया था, लेकिन बहुत खोजने के बाद दूसरा बच्चा नही मिला था। तो यह आशंका जताई जा सकती है कि यह वही बच्चा हो सकता हैं। जो मंडीदीप से बह कर यहां आ गया हो। मिसरोद थाना पुलिस कार्यवाही के बाद ककांल को मंडीदीप पुलिस के हवाले कर देगी। उसके बाद जांच में सारी चीजें सामने आ जाएगी।