लाड़कुई। ग्राम में बारिस के पानी कि निकासी रूक जाने के कारण प्राथमिक शाला नीमखेडी में पानी भरा गया जिसके कारण षाला तालाब में तकदील हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत गुलरपुरा लाड़कुई के रोड़ का निर्माण किया गया।
इस दौरान प्राथमिक शाला प्रभारी द्वारा ठेकेदार को अवगत कराया गया था कि पानी की निकासी के लिये बडे पाई डाला जाये लेकिन कोई ध्यान नही दिया गया जिसके फल स्वरूप स्कूल तालाब में तबदील हो गया। प्रभारी सक्षम अधिकारी ओ को अवगत कराने के आद भी आज दिनाॅक तक इस ओर कोई कडे कमद नही उठायेगें।
बादल की गर्जना से गिरी शास.माध्य.शाला गुलरपुरा की छत
लाड़कुई। तेज बारिस व गर्जना से शास.माध्य.षाला गुलरपुरा के मध्यान भोजन कक्ष की छत गिर गई जिसके कारण एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई जिससे स्थानीय लोगो द्वारा महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नसरूल्लागंज में भर्ती कराई जहाॅ 3 घंटे मुक्षित रहने के बाद डाक्टर द्वारा स्वास्थ्य बताया गया।
नही लग रहे स्कूल
ग्रामीणो द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलरपुरा में 9 षिक्षक होने के बाद भी अधिकाषं समय स्कूल बंद रहता है हरिओम मीना ने बताया कि 11 बजे तो अध्यापक आते है ओर 1-2 बजे स्कूल में ताला लगाकर भाग जाते है इसका कारण ग्रामीणो ने स्थानीय षिक्षक का होना बताया गया है क्योकि स्थानीय षिक्षक होने के कारण कोई भी अधिकारी व स्थानीय लोग किसी भी प्रकार कि अपत्ती नही लेते है जिसके कारण षिक्षक बच्चो के भविप्य के साथ खिलबाड कर रहे है। प्रषासनीक स्थर पर षिक्षका को सुधारने कि बात कि जाती है वही स्कूलो में ताले लगे मिल रहे है।
सायद महिला के साथ दुर्घटना होने के कारण षिक्षक उसे लेकर स्वास्थ्य केन्द्र गये होंगे लेकिन 9 षिक्षक पदस्थ होने के कारण किसी को षाला में रहना अनिवार्य था में इसकी जानकारी लेकर आपको अवगत कराता हूॅ।
जनषिक्षक अमरसिंह मीना गुलरपुरा
आकाशीय बिजली गिरने से 8 वर्षिक बालिका की मौत
लाड़कुई। लाड़कुई से 30 किलो मिटर दूर पिपलानी में आकाषिये बिजली गिरने से 8 वार्पिय बालिका षलोनी पिता माॅगीलाल धुर्वे की मौके पर ही मोत हो गई बताया जा रहा है कि खेत पर ही निवास था।