बिलासपुर। यहां अश्लीलता फैलाने के एक मामले में आम नागरिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई जबकि हूबहू उसी जैसे दूसरे मामले में आरोपी टीआई को माफी दे दी गई। पूरी पुलिस टीआई के बचाव में जुटी हुई है।
बिलासपुर पुलिस की नजर में अपराध सिर्फ जनता पर बनता है, पुलिस पर नहीं, तभी तो रतनपुर टीआई को मीडिया ग्रुप में अश्लील तस्वीर अपलोड करने पर माफी दे दी गई, जबकि रतनपुर थाने में ही महात्मा गांधी की अश्लील वीडियो वायरल करने वाले युवक के साथ ही ग्रुप एडमिन पर जुर्म दर्ज कर लिया गया।
अब पुलिस अफसर यह सफाई दे रहे हैं कि रतनपुर टीआई ने अनजाने में यह गलती की है और उन्होंने अपने इस कृत्य के माफी भी मांग ली है। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि ऐसा करने पर क्या सिर्फ जनता ही दोषी है?
वाट्सएप में आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो अपलोड करने के मामले में अपराध दर्ज होने के बाद वाट्सएप ग्रुप चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह मामला अभी चल ही रहा है कि रविवार को रतनपुर टीआई विलियम टोप्पो ने न्यायधानी पुलिस व मीडिया ग्रुप में आपत्तिजनक व युवती की अश्लील तस्वीर डालकर ग्रुप के सदस्यों को हैरत में डाल दिया। अचानक वायरल हुई इस तस्वीर को ग्रुप में देखकर सभी चौंक गए। हालॉंकि, बाद में टीआई टोप्पो ने अपनी गलती स्वीकार कर ली और सदस्यों से क्षमा भी मांगी।
यही नहीं, उनकी तरफ से ग्रुप एडमिन व सीएसपी लखन पटले ने भी ग्रुप के सदस्यों से क्षमा मांग ली और सजा स्वरूप उन्हें ग्रुप से रिमूव कर दिया। उनके खिलाफ किसी भी तरह का अपराध दर्ज नहीं किया गया है। मालूम हो कि न्यायधानी पुलिस ग्रुप में शहर के पत्रकारों के साथ ही पुलिस अफसर व थानेदार शामिल हैं। रतनपुर थाने में इसी तरह के एक अन्य मामले में अपराध दर्ज करने के बाद थानेदार द्वारा इस तरह की तस्वीर भेजने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं।
रतनपुर थाने में दर्ज है अपराध
दो दिन पहले महात्मा गांधी का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के मामले में रतनपुर थाने में ही ग्रुप एडमिन व सदस्य के खिलाफ अपराध दर्ज है। पुलिस ने ग्रुप के एक सदस्य की रिपोर्ट पर ग्रुप में वीडियो वायरल करने वाले सदस्य व ग्रुप एडमिन को आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार किया था।
एक सफाई ऐसी भी
चहेते टीआई को बचाने के लिए पुलिस यह सफाई देते नहीं थक नहीं रहे हैं कि जिले के कई थानेदार टच स्क्रीन मोबाइल का सही तरीके से उपयोग नहीं कर पाते हैं। इसके चलते उन्हें दिक्कतें होती हैं। रविवार को ग्रुप में वायरल हुई अश्लील तस्वीर भी इसी का नतीजा है।
तत्कालीन एसपी ने बनवाया था वाट्सएप ग्रुप
तत्कालीन एसपी बद्रीनारायण मीणा ने अपने कार्यकाल के दौरान बिलासपुर पुलिस के लिए बिलासपुर काप्स के नाम पर वाट्सएप ग्रुप बनवाया था, जिसमें सभी थानेदारों को सुबह से शाम तक की गतिविधियों व घटनाक्रम की जानकारी वाट्सएप के लिए ग्रुप में डालने की नसीहत दी थी। उनकी पहल पर ही समाचारों का आदान-प्रदान करने के लिए पुलिस व मीडिया के लोगों के लिए ग्रुप तैयार कराया गया था।
इनका कहना है
न्यायधानी पुलिस ग्रुप में अश्लील तस्वीर डालने वाले रतनपुर टीआई को ग्रुप से हटा दिया गया है। उन्होंने अपने कृत्य के लिए क्षमा भी मांगी है।
लखन पटले सीएसपी, सिविल लाइन
मैं तो डिलिट कर रहा था
वाट्सएप के दूसरे ग्रुप से यह तस्वीर मिली थी, जिसे मैं डिलिट कर रहा था। तस्वीर गलती से ग्रुप में वायरल हो गई। इसके लिए मैंने क्षमा मांगी है।
विलियम टोप्पो थाना प्रभारी, रतनपुर
