रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिला मुख्यालय पर अपर सत्र न्यायाधीश श्री विजय चंद्र ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भंबर लाल पटेल को फोन पर ह्त्या की धमकी देकर 7 लाख रूपये की मांग करने वाले बीजेपी के पूर्व उपाध्यक्ष के पुत्र राजा ठाकुर को डेढ़ माह के सश्रम कारावास तथा पांच सो रूपये जुर्माने की सजा सुनाने के साथ ही एक दिन में 14 अलग अलग मामलों में सजा सुनाने का रिकार्ड कायम कर समाज में एक कड़ा सन्देश दिया है ।
प्रदेश में संभवतः पहला अवसर हैं जब एक ही दिन में 14 मामलों में सजा सुनाई गई हो। इनमें रायसेन जिले में अलग अलग थाना क्षेत्रों में घटित अधिकांशतः लैंगिक अपराधों में सजा सुनाई गई है। शासन की और से पेरबी कर रहे अपर लोक अभियोजक चंद्र कुमार महेश्वरी ने बताया की ऐसा पहली बार हुआ है जब लैंगिक अपराधों के इतने प्रकरणों में अपील स्तर पर एक साथ निराकृत कर एक दर्जन से ज्यादा व्यक्तियों को जेल भेजा गया है।
