Campion School: टीचर ने स्टूडेंट केे कान पकड़कर हवा में झुला दिया

भोपाल। अरेरा कालोनी स्थित कैंपियन स्कूल में एक महिला टीचर ने 7वीं के स्टूडेंट के दोनों कान पकड़कर हवा में झुला दिया। जब इसकी शिकायत की तो टीचर ने स्टूडेंट की पीठ में बेंत मारे और कपड़े उतारकर सारे बच्चों को पीठ पर छपे नील के निशान दिखाए, ताकि दहशत बनी रहे। छात्र के पिता ने हबीबगंज पुलिस से मामले की लिखित शिकायत की है।

अमीरगंज (बाबेअली) निवासी इब्राहिम कैंपियन स्कूल की कक्षा 7 में पढ़ता है। छात्र के पिता मीनाज खान ने बताया कि अगस्त माह के पहले हफ्ते में किसी बात पर शिक्षिका बबीता पांडे ने छात्र को पीट दिया था। उसके दोनों कान पकड़कर हवा में झुला दिया था। जिससे छात्र के कान में सिर में दर्द रहने लगा। मामले की पता चलने पर हमने पैरेन्ट्स मीट के दौरान शिकायत रजिस्टर में शिक्षिका की शिकायत कर दी। जिससे गुस्साई शिक्षिका ने बुधवार को छात्र को उल्टा करके पीटा और शर्ट पलटाकर दूसरे विद्यार्थियों को पीठ में अंगुलियों के निशान दिखाए।

मीनाज ने बताया कि इससे छात्र दहशत में आ गया। उसने घर आकर भी नहीं बताया। गुरुवार को जब उसे बुखार आ गया। तब जोर देकर पूछने पर मारपीट की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मैं स्कूल से प्राचार्य से मिलने गया और शिक्षिका की शिकायत की। साथ ही शिक्षिका के खिलाफ हबीबगंज थाने में लिखित शिकायत भी की है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!