भोपाल। कांग्रेस के बागी विधायक नारायण त्रिपाठी को लालबत्ती मिलने जा रही है। इसी शर्त पर वो अगले सप्ताह विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले हैं। ऐसी चर्चाएं राजधानी में तेज हो गईं हैं। इस संभावना का जहां एक ओर भाजपा में विरोध किया जा रहा है वहीं भाजपा के प्रबंधक इसे अच्छी रणनीति मान रहे हैं।
याद दिला दें कि मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में कांग्रेस से इस्तीफे का ऐलान कर दिया था परंतु विधानसभा में उनका नाम अभी भी कांग्रेस विधायक के तौर पर दर्ज है। यदि वो इस्तीफा देते हैं तो फिर विधायक भी नहीं रहेंगे। ऐसे में उन्हें निगम मंडल में शामिल कर लालबत्ती दी जाएगी। फिलहाल ये चर्चाएं ही हैं परंतु शीघ्र ही पता चल जाएगा हकीकत क्या है।
