ओला कैब: भोपाल मे विरोध, पंजाब में प्रदर्शन

भोपाल। बार बार बदलने नियम और शर्तों के कारण टैक्सी संचालक अब ओला कैब प्रबंधन के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की योजना बना रहे हैं। उधर पंजाब में ओला के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया।

जलंधर में अमरजीत सिंह अमरी ने कहा कि कैब के अनुबंध के समय उनको 45 हजार रुपए की फिक्स देने की बात कही गई थी। इससे अब कंपनी पीछे हट रही है। शुक्रवार को कंपनी के अधिकारियों और ड्राइवर दोनों को एडीसीपी ट्रैफिक ने बुलाया था लेकिन कंपनी का कोई अधिकारी नहीं आया। तब टैक्सी संचालकों ने प्रदर्शन किया और ओला कैब के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने की मांग की।

डीसीपी ने कहा कि लिखित में शिकायत आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। भाजपा ट्रांसपोर्ट सैल के को कन्वीनर विष्णु जोशी, ट्रक यूनियन के प्रधान राजिंदर शर्मा, रमेश प्रभाकर, जसविंदर सिंह और ओला कैब ड्राइवरों की यूनियन के प्रधान जीव जोत सिंह काहलो भी मौजूद थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !