फर्जी भर्ती: प्रतिप्रश्न सुन मुस्कुराए और निकल लिए मंत्रीजी

जबलपुर। रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती में गड़बड़ी को लेकर जांच का फैसला राजभवन पर डाल दिया है। उच्च शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि यूनिवर्सिटी में सरकार का सीधे दखल नहीं होता है। इससे जुड़ी शिकायतों को राजभवन भेजा जाएगा। उनसे यूनिवर्सिटी में भर्ती प्रक्रिया की जांच को लेकर सवाल हुआ। जवाब पर जैसे ही पूछा कि सरकार ने फिर मेडिकल सेक्स स्कैंडल में खुद ही हाईपॉवर कमेटी बनाकर जांच कैसे करवा दी थी? सवाल सुनकर मंत्री चुप हो गए। बिना कुछ बोले गाड़ी में बैठे और मुस्कराते हुए निकल गए।

क्या है मामला
यूनिवर्सिटी में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती परीक्षा हुई। लंबे समय बाद रिजल्ट आया। पूर्व कुलपति ने आखिरी वक्त में रिजल्ट जारी किया। नए कुलपति को इसकी खबर नहीं। इस बात से उन्होंने अपत्ति जाहिर की। रिजल्ट आने के बाद भी इंटरव्यू नहीं हुए। इस बीच छात्र संगठन और अथ्यर्थियों ने भी प्रक्रिया पर संदेह जाहिर किया। हालांकि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने परीक्षा को पारदर्शी बताया। ऑनलाइन आंसरशीट को प्रदर्शित किया गया है। इतना ही नहीं आवेदकों की अपत्ति भी मांगी गई है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!