इंदौर। नगर निगम 10 साल से काम कर रहे मस्टर सफाई कर्मियों को हर महीने 1500 रुपए का भत्ता देगा। इससे करीब 160 कर्मचारियों को फायदा होगा। इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।
पिछले दिनों सफाई कर्मचारी संगठनों ने महापौर मालिनी गौड़ से मांग की थी कि 10 साल पुराने मस्टर सफाई संरक्षक को हर महीने 1500 और 20 साल पुराने सफाई संरक्षक को 2500 रुपए महीने का विशेष भत्ता दिया जाए।
निगम स्वास्थ्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर ने बताया कि निगम में 2800 से ज्यादा मस्टर सफाकर्मी हैं। महापौर का कहना है कि निगम सफाई कामगारों के लिए यह प्रयास करेगा कि रिटायरमेंट पर भी उन्हें पेंशन-ग्रैच्युटी का लाभ तत्काल दिया जा सके।