मप्र धान घोटाला: व्हिसल ब्लोअर के साथी अधिकारी की मौत

Bhopal Samachar
भोपाल। जबलपुर के बहुचर्चित धान घोटाले के व्हिसल ब्लोअर की आत्महत्या के बाद अब इस घोटाले से जुड़े एक और अधिकारी की संदिग्ध मौत हो गई। पाटन वेयर हाउस एंड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन के मैनेजर संतोष सिंह तोमर की मौत उस समय हुई जब वो मृत व्हिसल ब्लोअर के ग्वालियर स्थित आवास पर परिजनों ने मिलने के बाद वापस जबलपुर लौट रहे थे। अजीब बात यह है कि इस दुर्घटना में घायल हुए ड्रायवर की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। 

उनकी कार शनिवार सुबह 4.30 बजे के आसपास ललितपुर-सागर रोड पर बिरधा गांव में ट्रक में पीछे से घुसी हुई मिली। संतोष तोमर का ड्राइवर बेहोशी की हालत में मिला। पेट्रोलिंग पुलिस ने ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। संतोष सिंह तोमर ग्वालियर के ही रहने वाले हैं। वे जुलाई 2014 से पाटन में पदस्थ थे।

सुरेंद्र शाक्य की मौत के बाद उनके विभाग के सभी अधिकारी शहपुरा पहुंचे थे। यहां एंबुलेंस से उनका शव ग्वालियर भेजा गया। परिवार वालों के साथ दो वाहनों में कॉपोर्रेशन के अधिकारी व कर्मचारी भी गए थे। शहपुरा के मप्र वेयर हाउस एंड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन के मैनेजर संतोष सिंह तोमर को छोड़कर सभी लोग लौट आए थे। वे शनिवार की तड़के इंडिका क्रमांक (एमपी 07 सीडी 5702) से लौट रहे थे।

.............
रात को अंधेरे में हुए एक्सीडेंट को कोई देख नहीं पाया। हाईवे पेट्रोलिंग ने घायलों को बाहर निकाला। संतोष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर की अस्पताल में। घटना कैसे घटी, किसकी गलती थी और क्या क्या हुआ। फिलहाल कुछ पता नहीं चला है।
रामप्रकाश
चौकी प्रभारी बिरधा जिला ललितपुर

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!