फिर विदेश यात्रा पर जाएंगे शिवराज

भोपाल। जब से नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने हैं उन्होंने शिवराज सिंह चौहान की विदेश यात्राओं को महंगा बताते हुए अघोषित प्रतिबंध लगा रखा था परंतु अब लगता है मोदी का स्टे आर्डर समाप्त हो गया है। शिवराज शीघ्र ही विदेश यात्रा पर रवाना होंगे।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की शीघ्र ही कोरिया की यात्रा होगी। मुख्यमंत्री ने कोरिया में भारत के राजदूत श्री विक्रम दोराईस्वामी के साथ आज यहाँ बैठक में कहा कि निवेशक कम्पनियों को सभी जरूरी सुविधाएँ मुहैया करवायी जायेंगी। प्रदेश में निवेश का अनुकूल माहौल है। यहाँ पर भूमि, पानी, बिजली एवं परिवहन की सुविधाएँ उपलब्ध हैं। निवेश की इच्छुक कंपनियों को बाजार और बिजनेस पार्टनर भी मिल जायेंगे। उन्होंने बताया कि कोरिया की कंपनियों के निवेश के लिये इन्दौर के पास 600 एकड़ भूमि आरक्षित है। निवेशक कंपनियों की राज्य सरकार पूरी मदद करेगी। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!