ग्वालियर। आगरा-नई दिल्ली के बीच देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन दौड़ाने और इसी रूट पर शताब्दी एक्सप्रेस की स्पीड और बढ़ाने की योजना पर फिलहाल ब्रेक लग गया है। कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) ने आगरा-नई दिल्ली के बीच पॉइंट्स पर दीवार बनाने तक स्पीड नहीं बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
रेलवे ने आगरा से नई दिल्ली के बीच देश की सेमी हाईस्पीड ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस दौड़ाने का निर्णय लिया था। इसके अलावा आगरा से नई दिल्ली के बीच शताब्दी एक्सप्रेस की भी स्पीड और बढ़ाई जाने की प्लानिंग की थी।