ग्वालियर। मैं उससे शादी करके फंस गया साहब, मैं उसका तीसरा पति हूं। उसने मेरी बेटी को भी अपने पास रख लिया है और मुझे झूठे मामले में फंसाने की धमकी देती है। मेरी मदद करो साहब। यह शिकायत एक युवक ने पुलिस जनसुनवाई में एसपी हरिनारायणाचारी मिश्र से की है। पुलिस ने मदद का आश्वासन दिया है।
भितरवार स्थित एसबीआई बैंक के पास निवासी मनीष अग्रवाल पुत्र प्रह्लाद दास अग्रवाल ने मंगलवार दोपहर एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है कि पड़ाव के न्यू कुशल नगर निवासी सुमन उर्फ रिंकी से उसका विवाह 29 नवंबर 2013 को हुआ था। विवाह के कुछ दिन पश्चात ही मेरी पत्नी का आचरण मेरे व मेरे परिवार के लिए ठीक नहीं था। वह मुझे व मेरे परिवार को झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी देती है। पत्नी ने मेरी एक साल की बेटी को अपने साथ रखा है और वह अपने मायके चली गई है। साथ ही भरण पोषण की राशि की मांग के लिए कुटुम्ब न्यायालय में प्रकरण लगा दिया है। आवेदन में उसने बताया कि उसकी पत्नी उससे पहले भी दो विवाह कर चुकी है और इसी तरह भरण-पोषण की राशि ले चुकी है। उसका यही काम है। अब मुझे व मेरी बच्ची की जान को खतरा है। एसपी ने आवेदन केा जांच में लेकर मदद का आश्वासन दिया है।