अवैध हथियारों से लैस कलेक्टर का बेटा नशे में धुत मिला

जयपुर। राजस्थान राजस्थान के बाड़मेर जिला कलेक्टर के बेटे को जयपुर पुलिस ने राजधानी में एक राहगीर को कार से टक्कर मारने और अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

कलेक्टर मधुसूदन शर्मा के बेटे शांतनु पर ने बुधवार रात को एक बाइक सवार को टक्कर मार थी। गुर्जर की थड़ी की इस घटना के बाद शांतनु की कार डिवाइडर पर चढ़ गई थी। मौके पर लोगों ने शांतनु की धुनाई भी कर दी थी लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही शांतनु वहां से फरार हो चुका था। उसके साथ एक महिला मित्र भी कार में सवार थी।

कार से मिला देशी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस, एके-47 का बैनेट
मौके पर पहुंची पुलिस को शांतनु की कार से एक देशी कट्‌टा मिला. साथ ही 5 जिंदा कारतूस अौर एक एके-47 राइफल के आगे लगाने वाला बैनेट भी मिला. पुलिस ने वहां शांतनु के ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर उसके प्रतापनगर स्थित घर पर दबिश दी और देर रात गिरफ्तार कर लिया।

शराब के नशे में था शांतनु, महिला मित्र भी थी साथ:
हादसे के वक्त शांतनु शराब के नशे में था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस समय कार ने बाइक सवार के टक्कर मारी कार में एक महिला भी बैठी थी। राहगीरों के हाथों शांतनु की हाथापाई के बाद वह भी वहां से फरार हो गई।

आर्म्स एक्ट के तहत किया मामला दर्ज:
जयपुर पुलिस ने शांतनु के खिलाफ  धारा 279, 336 और आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार शांतनु जयपुर में प्रोपर्टी का काम करता है. कुछ समय पूर्व उसका किसी से झगड़ा भी हुआ था। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!