माधौगढ/उरई/उप्र। मध्य प्रदेश के कस्बा लहार से अगवा 13 साल के किशोर का ग्राम डिकौली के पास स्थित एक कुएं में शव बरामद किया गया है। हालात को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि पकड़े जाने के भय से अपहरणकर्ताओं ने किशोर की हत्या की है। मध्य प्रदेश के भिंड जिले की लहार पुलिस को किशोर का शव बरामद होने की सूचना दी।
शनिवार शाम तीन बजे के आसपास थाना क्षेत्र के ग्राम डिकौली के पास स्थित एक कुएं में पड़े शव को सबसे पहले किसी चरवाहे ने देखा। बाद में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर माधौगढ़ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। गांव वालों की मदद से किशोर के शव को कुएं से बाहर निकलवाया गया।
छानबीन के बाद किशोर की शिनाख्त मध्य प्रदेश के भिंड जिले के कस्बा लहार अंतर्गत ग्राम मोहनपुरा निवासी विक्रम (13) के रूप में हुई। विक्रम कस्बा लहार में ही मिडिल स्कूल में कक्षा 7 में पढ़ता था। 13 अगस्त को वह स्कूल जाते समय ही रहस्यमय ढंग से गुम हो गया था। उसकी साइकिल व स्कूल बैग एक रिश्तेदार के यहां पर रखे मिले। उसके पिता ने लहार थाना में उसके अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। कई जगह तलाशने के बाद भी उसका सुराग नहीं मिला।
2 दिन बाद विक्रम का शव डिकौली गांव के पास कुएं में पड़ा मिला है। विक्रम स्कूल की ड्रेस पहने हुए था। उसकी जेब में चालीस रुपये पड़े मिले हैं। हालात को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि किसी परिचित के व्यक्ति ने ही विक्रम का अपहरण किया और बाद में पकड़े जाने के डर से उसकी हत्या कर दी।