सिंधिया का नाम लेते ही घिर गईं विधायक, हाथ जोड़कर निकलीं

ग्वालियर। डबरा में कांग्रेस विधायक इमरती देवी ने बिलौआ में बने स्टील प्रोसेसिंग प्लांट को स्थापित करने का श्रेय जैसे ही पूर्वमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिया, भाजपाईयों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया और हंगामा करने लगे। हालात यह बने कि महिला विधायक को पुलिस की सुरक्षा में हाथ जोड़कर वापस जाना पड़ा। इस दौरान केंद्रिय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर मंच पर उपस्थित थे।

सोमवार को बिलौआ में SAIL के स्टील प्रोसेसिंग प्लांट का शुभारंभ था औऱ इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय खनन व इस्पात मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर थे। स्थानीय जनप्रतिनिधि के तौर पर डबरा की कांग्रेसी विधायक इमरती देवी को भी आमंत्रित किया गया था। जब उनके बोलने की बारी आई तो उन्होंने इस प्लांट की स्थापना का श्रेय सीधे पूर्व मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को दे डाला। जैसे ही इमरती देवी ने सिंधिया को इसका क्रेडिट दिया, उद्घाटन कार्यक्रम में आए भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया।

इसी हंगामे के बीच विधायक इमरती देवी ने बोलने का प्रयास भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। अंत में उन्होंने बोलना बंद कर दिया। भाजपा के कुछ नेताओं ने मंच पर ही इमरती देवी को समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन वे नहीं मानी। अंत में उन्हें अपना भाषण बंद करना पड़ा और बाद में पुलिस ने उन्हें सुरक्षा के साथ कार्यक्रम से बाहर निकाला।

हालांकि इस पर किसी भी भाजपा नेता ने टिप्पणी नहीं की, लेकिन कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब से केन्द्र में भाजपा की सरकार आई और नरेन्द्र सिंह तोमर मंत्री बने हैं, तभी से इस स्टील प्लांट के निर्माण की गति तेज हुई और एक वर्ष के भीतर प्लांट में उत्पादन भी शुरू हो गया।

वहीं इमरती देवी का कहना है कि बिलौआ के स्टील प्लांट का शिलान्यास वर्ष 2009 में हुआ था, जब केन्द्र में यूपीए की सरकार थी औऱ सिंधिया मंत्री भी थे। उनके ही प्रयासों से यहां स्टील प्लांट लगना तय हुआ था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!