शिक्षामंत्री की पत्नी ने यूज की व्यापमं ट्रिक, साल्वर से दिलाई परीक्षा

Bhopal Samachar
जगदलपुर/रायपुर/बिलासपुर। व्यापमं ट्रिक पूरी दुनिया में फेमस हो गई है। छत्तीसगढ़ के शिक्षामंत्री केदार कश्यप की पत्नी शांति कश्यप ने भी व्यापमं ट्रिक यूज की और परीक्षा में अपनी जगह साल्वर को भेज दिया। जांच के दौरान उसे पकड़ा भी गया, लेकिन नजरअंदाज कर दिया गया।

मंगलवार को पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय की एमए अंतिम अंग्रेजी की परीक्षा थी। इसके लिए बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा ब्लॉक मुख्यालय स्थित शासकीय हाईस्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। दोपहर दो से 5 बजे तक आयोजित उक्त परीक्षा में प्रदेश के शिक्षा मंत्री केदार कश्यप की पत्नी शांति कश्यप का नाम भी परीक्षार्थियों की सूची में शामिल था। उन्हें रोल नंबर 66863 के साथ प्रवेश पत्र जारी किया गया था। परीक्षा संचालन से जुड़े सूत्रों ने बताया कि दोपहर को भारी भीड़ के बीच एक महिला परीक्षार्थी भी परीक्षा भवन में जाकर बैठी और पर्चा हल करने लगी।

प्रवेश पत्र में परीक्षार्थी का फोटो होता है लेकिन परीक्षा संचालन करने वालों ने फोटो पर ध्यान नहीं दिया। मंत्री की पत्नी की जगह अन्य परीक्षार्थी के शामिल होने का खुलासा तब हुआ जब दोपहर करीब 3 बजे तहसीलदार गुलाबचंद कौशिक इस केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। तहसीलदार के निरीक्षण के दौरान गड़बड़ी पकड़ में आ गई लेकिन पूछताछ के बाद उक्त फर्जी परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिका जमा कराकर चलती बनी।

कहा जा रहा है कि मंत्री की पत्नी की जगह जो परीक्षार्थी परीक्षा दे रही थी वह मंत्री की करीबी रिश्तेदार है इसीलिए उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। मुक्त विश्वविद्यालय के ब्लॉक समन्यवयक श्री मल्ल व केंद्राध्यक्ष हेमराव खापर्डे ने इस मामले में चुप्पी साध ली है और मीडिया से बचते नजर आए। इधर तहसीलदार श्री कौशिक का कहना है कि वे रूटीन जांच में केंद्र गए थे और वहां कोई अनियमितता नहीं पाई गई है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!