कांग्रेस स्टाॅल लगाकर फ्री बांटेगी तुवर दाल और प्याज

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव के आव्हान पर 27 अगस्त, गुरूवार को देश में बढ़ती हुई महंगाई, तुवर दाल और प्याज की कीमतों में हुई बेतहाशा वृद्धि और रूपये की कीमत में आई भारी गिरावट के विरोध में कांग्रेस का प्रांतव्यापी जन आंदोलन होगा। कांग्रेस जिला मुख्यालयों पर इस दौरान बड़े प्रदर्शनों का आयोजन कर स्टाॅल लगाकर तुवर दाल और प्याज का निःशुल्क वितरण गरीब परिवारों को करेगी।

यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता के.के. मिश्रा ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अरूण यादव के आव्हान पर इस महत्वपूर्ण जन आंदालन को जनता से सीधा जोड़ा जायेगा।

मिश्रा ने कहा कि आज जब देश में धार्मिक त्यौहार निकट हैं और महंगाई आसमान छू रही हैं तब तुवर दाल 140 रूपये प्रतिकिलो और प्याज 80 रूपये किलो बिक रही है, ऐसे में गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार की आर्थिक कमर टूट चुकी है, किंतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री इन महत्वपूर्ण विषयों पर मौन धारण किये हुए हैं, जो इस बात का संकेत है कि कालाबाजारियों के समक्ष उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है।
मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस इस प्रदेशव्यापी जन आंदोलन के माध्यम से केंद्र-राज्य सरकारों और भाजपा से इसका जबाव मांगेगी। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!