शौचालय में सोचा AIPMT क्रेक करूंगा: टॉपर ने खोला राज

भोपाल। AIPMT में आॅल इंडिया थर्ड रेंक अचीवर भोपाल के वरद पुणतांबेकर ने बताया कि वो अपनी पढ़ाई की पूरी प्लानिंग रोज सुबह टॉयलेट में बैठकर कर लेते हैं। AIPMT को क्रेक करने का सेल्फ प्रॉमिस भी वहीं पर किया था।

भोपाल के वरद पुणतांबेकर ने ऑल इंडिया रैंक थर्ड हासिल की है। वरद इस समय एम्स दिल्ली में एमबीबीएस कोर्स जॉइन कर चुके हैं। वरद की एम्स में ऑल इंडिया रैंक 15 वीं आई थी। वरद के पिता अजय वरद पुणतांबेकर बिजनेस मैन और मां क्षमा पुणतांबेकर स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं।

टॉयलेट में बैठकर करता था प्लानिंग
वरद ने बताय, 'मैं रोज सुबह टॉयलेट में बैठकर पूरे दिन की पढ़ाई की प्लानिंग करता था और हमेशा प्लान को उसी दिन एक्जीक्यूट करता था। इससे मुझ पर बहुत ज्यादा लोड नहीं आया। कोचिंग के साथ-साथ सेल्फ स्टडी पर भी काफी फोकस किया।'

पिता ने भी की पढ़ाई में मदद
वरद ने बताया, 'मेरे पिताजी अजय पुणतांबेकर ने भी पढ़ाई में काफी मदद की। उन्होंने कुछ टॉपिक आइडेंटिफाई करके दिए। उस पर मैंने मेहनत की। पापा की वजह से मुझे मैं कई प्रश्न हल कर पाया हूं और ऑल इंडिया में थर्ड रैंक हासिल कर पाया हूं।'

14 घंटे पढ़ाई की
वरद ने बताया, 'मैंने रोज 13 से 14 घंटे पढ़ाई की। मेरे टीचर अनिल अग्रवाल ने भी काफी मदद की। आधी रात को भी उन्होंने मेरे कांसेप्ट क्लियर किए। इस दौरान मैं सोशल मीडिया से पूरी तरह दूर रहा, क्योंकि मैं अपना ध्यान भटकाना नहीं चाहता था।'

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!